वाहन फीस 11 महीने की ली जाएगी और किसी भी अवस्था में वाहन बीच में बन्द नहीं किया जाएगा।
वाहन वाले हर बच्चे को घर के आगे से नहीं ले सकते, इस अवस्था में आपकी जिद्द मान्य नहीं होगी।
वाहन वाले स्वयं ही रूट बनाते है और इस संबंध में बच्चे के पहले चलने और बाद में पहुंचने की समस्या स्वाभाविक हो सकती है न कि जानबूझ कर पैदा की जाती है।
बरसात होने पर कई बार वाहन का जाना संभव नहीं हो पाता, परन्तु प्रयास किया जाता है।
किसी भी अवस्था में यदि वाहन बच्चों को लेने नहीं जाते तो आप विद्यालय में सम्पर्क कर सूचित करें अर्थात बच्चों को स्वयं छोड़ कर जाएं ताकि वाहन न जाने की अवस्था में विद्यालय बच्चे को वापिस भेजने की व्यवस्था करें। वाहन वाले के ना जाने का कारण उसके मिलने पर ही पता चल पाएगा।
किसी भी अवस्था में वाहन वालों से तर्क न करें क्योंकि हर कोई चाहता है कि मेरे बच्चे के लिए इंतजार किया जाना चाहिए और घर के आगे से लेकर जाना व छोड़कर जाना संभव हो।
हर कोई चाहता है कि मेरा बच्चा बाद में जाए और सबसे पहले आए जोकि संभव नहीं है।
अतः विद्यालय को सहयोग देकर ही इस सेवा को सुचारू ,वं सुविधाजनक तरीके से चलाया जा सकता है।