विद्यालय के द्वारा निर्धारित टाई, बेल्ट व बैज का प्रयोग अनिवार्य है।
विद्यालय की सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
दैनिक गृह कार्य रोजना पूरा करके लाएं।
अपनी किसी भी समस्या के लिए कक्षा अध्यापक से ही सम्पर्क करें।
विद्यालय की सम्पूर्ण सम्पति आपकी अपनी है। इसे किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाएं।
विद्यालय में अनुशासन व सद्भावना बनाए रखें अन्यथा आप दण्ड के भागीदार होंगे।
अपने माता-पिता, गुरूजनों व विद्यालय भवन को नित्य प्रणाम करें।
अपने से बड़ों का सम्मान करें व अपने से छोटों के साथ स्नेह पूर्वक व्यवहार करें।
विद्यालय प्रांगण में हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करें।
विद्यालय में आते-जाते समय सड़क से नीचे बाईं तरफ ही चलें।
विद्यार्थी को स्कूल फीस, पुस्तकालय, बुक स्टाल, कैंटीन के किसी प्रकार के बकाया न होने के प्रमाण पत्र देने पर ही अगली कक्षा में दाखिला/स्कूल त्याग प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
विद्यालय समय के दौरान गुमशुदा वस्तुओं की रिपोर्ट कार्यलय में अवश्य दें।
विद्यार्थी बैंचों व दीवारों पर कुछ न लिखें तथा बैठने हेतु निश्चित सीट का ही प्रयोग करें।
कोई भी विद्यार्थी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई खाने की वस्तु का प्रयोग भूलकर भी न करे।
विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
विद्यार्थी राष्ट्र गान, राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें।
विद्यार्थी बुरी चीजों जैसे धुम्रपान, मदिरा, अपशब्द, लड़ाई-झगड़ा, अश्लील फिल्म देखना, गन्दी पुस्तकें पढ़ना व अन्य गलत कार्याें से हमेशा बचें।
विद्यार्थियों के लिए स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन का प्रयोग निषेध है।
विद्यालय में कीमती चीजें सोना, चांदी या मोबाइल आदि न लेकर आवें।
विद्यालय प्रांगण में दौड़ें नहीं व ऊंची आवाज में बोले नहीं।